हरिद्वार: आत्महत्या के इरादे से चंडीघाट से गंगा में कूदा एक व्यक्ति धारा के बीच टापू पर फंस गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची चंडीघाट पुलिस ने जल पुलिस को बुलाया. जल पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक को रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित बाहर निकाला.
दरअसल, शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि गंगा टापू पर एक व्यक्ति फंसा हुआ है. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज रोड़ी बेलवाला, पवन डिमरी और चौकी चंडीघाट गजेंद्र रावत ने तत्काल जल पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद जल पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक को रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित बाहर निकाला.
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम गंगा प्रसाद बताया, जो बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि गंगा प्रसाद घर से परेशान होकर आत्महत्या करने के इरादे से चंडी पुल से गंगा में कूदा था. वहीं, गंगा के तेज बहाव में बहते हुए वह टापू में फंस गया.
पढ़ें-आंगन में खेल रहे मासूम को सांप ने डंसा, झांड-फूंक के चक्कर में गई जान
इस मामले में पुलिस अब गंगा प्रसाद के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. गंगा प्रसाद ने बताया कि वह मजदूरी करता है, काम की तलाश में करीब एक महीने से पहले देहरादून आया था. वहीं, काम न मिलने और पैर में चोट लगने पर इलाज न करा पाने से तंग आकर उसने हरिद्वार आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.