हरिद्वार:जिले में होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके अलावा स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं. वहीं, गंगा सभा की ओर से उसके मुख्य द्वार के ठीक नीचे जल क्यारी भी बनाई गई है, जो कि अभी तक गुरुद्वारों में देखने को मिला करती थी. ऐसे में अब कोई भी श्रद्धालु हर की पौड़ी पर जूता-चप्पल पहन कर प्रवेश नहीं कर सकेगा. साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था में भी और अधिक सुधार किया जाएगा.
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी के मुख्य प्रवेश द्वार पर गंगा सभा द्वारा जल क्यारी बनाई गई है. इसे बनाने के पीछे दो वजह हैं. सबसे पहले तो इससे पूरी हरकी पैड़ी को स्वछ रखा जा सकेगा और दूसरी कोई भी तीर्थयात्री या श्रद्धालु जूता-चप्पल उतारे बिना हर की पौड़ी में प्रवेश नहीं कर सकेगा. जिससे हरकी पैड़ी की मान्यता, मर्यादा, पवित्रता और शुद्धता कायम रहेगी. साथ ही जिस भावना और शुद्धता के साथ हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं को आना चाहिए उसी भावना को देखते हुए यह जल क्यारी बनाई गई है.