रुड़की: पिरान कलियर में जियारत करने लखीमपुर खीरी से आया एक जायरीन नाले के तेज बहाव में बह गया. वहीं, पाइप में फंसने के बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने फिलहाल शव को सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. घटना के बाद से उसके साथ आए अन्य जायरीन शोक में हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से जायरीनों की एक बस पिरान कलियर में साबिर पाक की जियारत के लिए आई थी. शाम के समय हुई तेज बारिश के दौरान बस में से एक जायरीन कल्लू (60 वर्षीय) राही गेस्ट हाऊस के समीप किसी काम से गया, जहां पास ही बह रहे नाले में वह जा गिरा. नाले में तेज बहाव होने के कारण वह एक पाइप में फंस गया. जिसके बाद उसके साथ आए अन्य जायरीनों ने उसे बहुत तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया.