उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में जहांगीर की पहल का हर शख्स हो रहा मुरीद - जहांगीर अहमद गरीब लोगों को दे रहे निशुल्क खाद्य सामाग्री

रुड़की के जहांगीर अहमद कोरोना काल में गरीब और असहाय लोगों को निशुल्क खाद्य सामाग्री दे रहे हैं. जहांगीर की इस पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है.

Roorkee
रुड़की

By

Published : May 2, 2021, 2:34 PM IST

रुड़कीः कोरोना महामारी के दौरान एक तरफ कुछ दुकानदार ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं. तो कुछ लोग कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस महामारी के बीच लोगों की निजी स्तर से मदद कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों की मदद के लिए जहांगीर अहमद आगे आए हैं.

गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं जहांगीर

रुड़की के रामपुर गांव के दुकानदार जहांगीर अहमद कोरोना महामारी के बीच लोगों की मदद कर रहे हैं. किराने की दुकान चलाने वाले जहांगीर असहाय और गरीब लोगों को निशुल्क खाद्य सामग्री देकर सहायता कर रहे हैं. इसके अलावा ग्राहकों को भी उचित दाम पर सामान बेच रहे हैं. जहांगीर अहमद की इस पहल की हर तरफ तारीफ और चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ेंः मानवीय पहल: कोरोना पीड़ित परिवारों का सहारा बने भूपेंद्र, शवों का कर रहे अंतिम संस्कार

लोगों का कहना है कि देश में फैली इस भयानक महामारी का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं, जो सरासर गलत है. इस महामारी से निपटने के लिए भारत के हर एक नागरिक को जाति-धर्म को भूलकर एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आने की जरुरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details