रुड़की: हाल ही में रिलीज हुई पानीपत फिल्म में जाट समुदाय ने गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया है. नीलम टॉकीज में पानीपत फिल्म के पोस्टर लगने के बाद जाट समुदाय के सैकड़ों युवकों ने मौके पर पहुंचकर सिनेमा घर के अंदर लगे पोस्टर बैनर फाड़ दिए. वहीं, जाट समुदाय के युवकों के प्रदर्शन को देखते हुए सिनेमा हॉल मालिक और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लोगों को बमुश्किल से समझा-बुझाकर वापस भेजा गया. वहीं, जाट समुदाय ने पानीपत फिल्म पर बैन लगाने के लिए प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा है.
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई पानीपत फिल्म के इतिहास में जाट समुदाय के चरित्र को जिस तरीके से दिखाया गया है, उससे जाट समुदाय काफी आक्रोशित है. पूरे देश में जाट समुदाय इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर चुका है. इसी के चलते मंगलवार को जाट समुदाय के युवकों ने पहले एसडीएम रुड़की को ज्ञापन दिया.