उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः फीस के लिए दबाव न बनाएं स्कूल प्रबंधन, स्कूल प्रशासन ने की ये मांग - laksar schools during corona lockdown news

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने स्कूलों को आदेश जारी किए हैं कि 3 महीने की एडवांस फीस नहीं ली जाएगी और ना ही इसमें कोई वृद्धि की जाएगी.मामले में उपजिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया की सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के आधार पर ही काम होगा.

लक्सर कोरोना लॉकडाउन समाचार ,laksar corona lockdown updates
सरकार की गाइडलाइन का होगा पालन.

By

Published : Apr 23, 2020, 9:45 PM IST

लक्सर: कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव और रोकथाम को देखते हुए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. उत्तराखंड सरकार द्वारा अग्रिम आदेशों तक राज्य के शासकीय- अशासकीय स्कूलों को बंद किया गया है. साथ ही स्कूल की फीस को लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें 3 महीने की एडवांस फीस नहीं ली जाएगी और ना ही इसमें कोई वृद्धि की जाएगी.

सरकार की गाइडलाइन का होगा पालन.

स्कूल प्रबंधन को फीस लेने के लिए छात्रों के परिजनों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाना है. मामले में उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के आधार पर कोई भी शासकीय व अशासकीय विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाएगा. यदि कोई भी स्कूल ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं संयुक्त विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल का कहना है की सभी स्कूल राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करेंगे, लेकिन इन स्कूलों में स्टाफ की सैलरी देना भी बेहद जरूरी है तो सरकार को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें-दो कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट में सामने आयी ये बात, दोनों की दून अस्पताल में हुई थी मौत

साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय में दी गई छूट में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक स्कूल के ऑफिस खोलने की अनुमति भी दी जाए ताकि अभिभावक स्कूल से संबंधित कार्य निपटा सकें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस दौरान स्कूल प्रबंधन भी सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे और लॉकडाउन के खुलने के बाद भीड़-भाड़ भी ज्यादा नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details