उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: सिंचाई विभाग के भवन में बनाया गया 150 बेड का आइसोलेशन सेंटर - Roorkee Sanchai Department Building

रुड़की में सिंचाई विभाग के एक भवन को आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने के लिए अधिग्रहण किया है.

Roorkee Latest News
Roorkee Latest News

By

Published : Apr 20, 2021, 3:42 PM IST

रुड़की:कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सिंचाई विभाग के एक भवन को आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने के लिए अधिग्रहण किया है. यह आइसोलेशन सेंटर साधारण नहीं बल्कि तीन सितारा होटल जैसा 150 बेड का आधुनिक अस्पताल होगा.

सिंचाई विभाग के भवन में 150 बेड का बनाया गया आइसोलेशन सेंटर

बता दें, उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाए रखना और मरीजों को अच्छा उपचार दिया जाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सरकार की मदद से रुड़की में सिंचाई विभाग का एक तीन मंजिला भवन अधिग्रहण किया है. विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि इस भवन में 150 बेड का अस्पताल बनाया गया है. जिसमे स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती होगी और 150 बेड और वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. कोई भी शहर का कोविड पॉजिटिव मरीज इसमें रहकर अपना उपचार करवा सकता है.

पढ़ें- हरिद्वार में कोरोना से संत की मौत, शासन और मेला प्रशासन के दावों की खुली पोल

उन्होंने बताया कि इस अस्पताल के लिए कोई संस्था बेड, दवाईयां, खाना या अन्य सामग्री देना चाहता है, तो वह दे सकता है. इस कोविड केयर सेंटर में लोगों की मदद का अहम योगदान होगा और इसका नाम हेल्पिंग हैंड कोविड सेल रखा गया है. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल की सुबह तक इस भवन में बिजली, पानी एवं अन्य सभी सुविधाएं पूरी करने के साथ इसे शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details