रुड़की:कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सिंचाई विभाग के एक भवन को आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने के लिए अधिग्रहण किया है. यह आइसोलेशन सेंटर साधारण नहीं बल्कि तीन सितारा होटल जैसा 150 बेड का आधुनिक अस्पताल होगा.
बता दें, उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाए रखना और मरीजों को अच्छा उपचार दिया जाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सरकार की मदद से रुड़की में सिंचाई विभाग का एक तीन मंजिला भवन अधिग्रहण किया है. विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि इस भवन में 150 बेड का अस्पताल बनाया गया है. जिसमे स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती होगी और 150 बेड और वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. कोई भी शहर का कोविड पॉजिटिव मरीज इसमें रहकर अपना उपचार करवा सकता है.