लक्सर:गुरुवार को सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र के बालावाली नीलधारा गंगा के तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान परियोजना से जुड़े कार्यों में कुछ कमियां मिलने पर उन्हें तत्काल दूर कराने के निर्देश दिए. वहीं, ग्रामीणों ने सिंचाई मंत्री को बालावाली गंगा नदी के कटान के बारे में भी जानकारी दी. इस पर उन्होंने गांव को भी परियोजना में शामिल करने के निर्देश दिए.
सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बाढ़ के प्रभाव से होने वाली जन-धन हानि को रोकने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है. हरिद्वार में बाढ़ की दृष्टि से करोड़ों की लागत से कुछ परियोजनाएं बनाई गई हैं. उन्होंने बताया कि इस बार के मॉनसून सीजन में बाढ़ से सुरक्षा के लिए वर्तमान में पर्याप्त बजट मौजूद है. बीते साल जो गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे, उनकी परियोजनाएं बनाकर कार्य करवाया जा रहा है. साथ ही इस साल भी बाढ़ की सुरक्षा के दृष्टिगत गांवों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कार्य करा लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: सीमांत क्षेत्रों में होगा टीकाकरण, अमित शाह ने लिया महाराज के पत्र का संज्ञान