उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यादों में इरफानः 'मदारी' का रुड़की से रहा है गहरा नाता - रुड़की के लोगों में उदासी

फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान के निधन पर रुड़की में भी उनके चहेतों में भारी उदासी देखने को मिली. इसके अलावा फिल्मी जगत, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में उदासी छा गई है.

roorkee
प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान

By

Published : Apr 29, 2020, 7:08 PM IST

रुड़की: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर जहां पूरा फिल्मी जगत गमगीन है. वहीं, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों के साथ-साथ रुड़की में भी उनके चहेतों में भारी शोक व्याप्त है. प्रसिद्ध शायर अफजल मंगलौरी ने बताया कि रुड़की में साल 2011 में नेशनल स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव जावेद साबरी ने पद्मश्री मिलने पर इरफान खान का सम्मान समारोह आयोजित किया था. जिसमें वह नगरवासियों से रूबरू हुए थे.

बता दें कि आज के दिन फिल्म जगत के अभिनेता इमफान खान हमारे बीच नहीं रहें. वे अपनी अंतिम सांस मुंबई के अस्पताल में ली. इससे पहले साल 2011 में रुड़की के नेशनल स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के समारोह में आए थे. रुड़की नगरवासियों से रूबरू भी हुए थे. इस दौरान पिरान कलियर स्थित साबिर पाक की दरगाह में उन्होंने भी जियारत की थी. वहीं, इरफान खान की फ़िल्म पान सिंह तोमर की शूटिंग भी रुड़की में ही की गई थी.

पढ़ें:चमोली: डीएम ने किया राजकीय अन्न भण्डार का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

वहीं, मशहूर शायर अफजल मंगलौरी ने बताया कि वह एक बेहतरीन कलाकार के साथ-साथ सूफी विचारधारा से भी बहुत प्रभावित थे. इसके साथ ही शेरों-शायरी से उनका गहरा लगाव था. मुंबई में कई बार उनसे अफजल मंगलौरी की भेंट हुई और वह रुड़की की यादों को कभी नहीं भूल पाते थे. शायर मंगलौरी द्वारा रुड़की के अलावा मुंबई में भी उनके साथ कई मंच साझा किए, जो एक यादगार के रूप में हमेशा उनके दिमाग पर छाए रहेंगे.

रुड़की आगमन पर उनका किसी जेबकतरे द्वारा बेशकीमती मोबाइल भी चुरा लिया गया था. जिससे वह काफी व्यथित हुए थे, लेकिन रुड़की पुलिस द्वारा चंद घंटों बाद ही उनका मोबाइल बरामद कर देना उनके लिए एक यादगार लम्हा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details