रुड़की: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर जहां पूरा फिल्मी जगत गमगीन है. वहीं, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों के साथ-साथ रुड़की में भी उनके चहेतों में भारी शोक व्याप्त है. प्रसिद्ध शायर अफजल मंगलौरी ने बताया कि रुड़की में साल 2011 में नेशनल स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव जावेद साबरी ने पद्मश्री मिलने पर इरफान खान का सम्मान समारोह आयोजित किया था. जिसमें वह नगरवासियों से रूबरू हुए थे.
बता दें कि आज के दिन फिल्म जगत के अभिनेता इमफान खान हमारे बीच नहीं रहें. वे अपनी अंतिम सांस मुंबई के अस्पताल में ली. इससे पहले साल 2011 में रुड़की के नेशनल स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के समारोह में आए थे. रुड़की नगरवासियों से रूबरू भी हुए थे. इस दौरान पिरान कलियर स्थित साबिर पाक की दरगाह में उन्होंने भी जियारत की थी. वहीं, इरफान खान की फ़िल्म पान सिंह तोमर की शूटिंग भी रुड़की में ही की गई थी.