उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शुगर मिल के मैनेजर का बीजेपी नेता पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप - रुड़की न्यूज

इकबालपुर शुगर मिल के मैनेजर ने बीजेपी नेता के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है.

iqbalpur
इकबालपुर शुगर मिल

By

Published : Dec 17, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 10:57 PM IST

रुड़की: इस समय रुड़की में गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर इकबालपुर शुगर मिल किसानों के निशाने पर है. लेकिन यहां एक अजीब ही मामला निकल कर सामने आया है. मिल प्रबंधक एसपी मिश्रा ने बीजेपी नेता पर बड़ा आरोप लगाया गया है. मिश्रा के मुताबिक उन्हें बीजेपी नेता से जान खतरा है. इस संबंध वे जल्द ही पुलिस को तहरीर देने वाले हैं.

बीजेपी नेता पर जान से मारने की धमकी का आरोप.

पढ़ें- VIP कार्यक्रमों को देखते हुए सख्त हुई दून पुलिस, जुलूस और प्रदर्शन के लिए एक हफ्ते पहले करना होगा आवेदन

गन्ना के बकाया भुगतान को लेकर किसानों काफी समय से इकबालपुर शुगर मिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे है. कुछ समय पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी कुलबीर ने भी किसानों के साथ मिल के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया गया था. लेकिन अब मिल मैनेजर मिश्रा ने बीजेपी नेता कुलबीर पर आरोप लगाया है कि वह किसानों को मिल में गन्ना डालने से जबरन रोक रहे हैं. इतना ही नहीं मिश्रा का आरोप है कि कुलबीर ने कई बार उन्हें धमकी भी दी है. मिश्रा के मुताबिक उन्हें कुलबीर से जान का खतरा बना हुआ है. इस संबंध में वे जल्द ही पुलिस अधिकारियों को भी कार्रवाई के लिए तहरीर देंगे.

मिश्रा के आरोपो को लेकर जब चौधरी कुलबीर से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि अगर किसानों के गन्ने का भुगतान के लिए मांग करना उन्हें धमकी लगता है तो वे ये गलती बार-बार करेंगे.

Last Updated : Dec 17, 2019, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details