हरिद्वार: सिडकुल के महिंद्रा चौक पर भारतीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) जिला हरिद्वार द्वारा निष्कासित कर्मचारियों के उत्पीड़न, महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में सरकार का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस नेता राजवीर चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया है.
इंटक कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से आज मजदूरों का शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की शह पर श्रमिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
वहीं, हरिद्वार में सत्यम फोटो सिडकुल के कर्मचारियों को तानाशाही रवैया अपनाते हुए जेल भेज दिया गया. जिसको लेकर इंटक श्रमिकों के साथ खड़ी है. हर स्तर पर श्रमिकों की लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार है. मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए इंटक हर पल उनके साथ है.
पढ़ें:उत्तराखंड मांगे भू-कानून: त्रिवेंद्र बोले- हवा में नहीं होगा इन्वेस्टमेंट, जमीन चाहिए
इंटक कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों की सरकार है, जो हर पल किसानों का मजदूरों का शोषण कर रही है. इससे समाज का हर वर्ग परेशान है. भाजपा सरकार ने आम जनता के मुंह पर मास्क लगाकर उनके मुंह को बंद करने का काम किया है. उसी प्रकार केंद्र सरकार के पुतले के मुंह पर मास्क लगाकर उनका मुंह बंद करने का काम कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है.