हरिद्वार: थाना बहादराबाद क्षेत्र के आत्मलपुर बोंगला निवासी मनीष के घर के बाहर खड़ी थार 28 जुलाई को चोरी हो गई थी. जिसकी शिकायत पर चोरी की गई थार गाड़ी का पीछा करते हुए हरियाणा पहुंची पुलिस ने थार बरामद करते हुए चोरी के मुख्य आरोपी रतन सिंह को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को चोरी में प्रयुक्त आधुनिक उपकरण, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट ओर लॉक बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ राजस्थान में करीब 51 मुकदमे दर्ज हैं.
शुक्रवार 28 जुलाई को हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के आत्मलपुर बोंगला से घर के बाहर खड़ी एक थार कार चोरी की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आधार पर आरोपियों का पीछा कर हरियाणा के परवल से मुख्य आरोपी रतन सिंह मीणा को गिरफ्तार किया. चोरी का खुलासा करते हुए, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया 28 तारीख को बहादराबाद निवासी मनीष की थार चोरी हो गई थी, जिसमें तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल टीम गठित की गई. जिसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का पीछा किया गया. जैथपुर पलवल में उसे ट्रेस कर लिया गया. जिसके बाद हरियाणा पुलिस से भी मदद ली गई. गाड़ी को कैप्चर करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपियों ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की. कुछ आगे जाने के बाद बहादराबाद चौकी प्रभारी अशोक के द्वारा वाहन पर फायर भी किया गया. जिससे गाड़ी का टायर फट गया. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को कैप्चर करने में सफलता प्राप्त कर ली.