हरिद्वार:प्रदेश सरकार ने इस साल कांवड़ मेला रद्द कर दिया है. कांवड़ मेले के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले शिव भक्तों को रोकना और शिवभक्तों के लिए गंगाजल पहुंचाने की व्यवस्था करना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. आज हरिद्वार में आईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन की अध्यक्षता में इंटरस्टेट मीटिंग हुई. बैठक में उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में सावन महीने में दूसरे राज्यों से हरिद्वार पहुंचने वाले शिव भक्तों को रोकने और कांवड़ मेला रद्द होने के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को लेकर चर्चा हुई. आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) वी मुरुगेशन ने बताया कि इस बार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कांवड़ मेला रद्द किया गया है. इसलिए जिले के बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर आने वाले कांवड़ियों को रोका जायगा.