उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ियों को रोकने के लिए हुई इंटरस्टेट पुलिस मीटिंग, टैंकर से भेजेंगे गंगाजल

कांवड़ मेले के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले शिव भक्तों को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस पुख्ता बंदोबस्त कर रही है. आज हरिद्वार में आईजी लॉ एंडर ऑर्डर वी मुरुगेशन की अध्यक्षता में पुलिस की इंटरस्टेट मीटिंग हुई.

Haridwar Latest News
Haridwar Latest News

By

Published : Jul 20, 2021, 6:43 PM IST

हरिद्वार:प्रदेश सरकार ने इस साल कांवड़ मेला रद्द कर दिया है. कांवड़ मेले के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले शिव भक्तों को रोकना और शिवभक्तों के लिए गंगाजल पहुंचाने की व्यवस्था करना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. आज हरिद्वार में आईजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन की अध्यक्षता में इंटरस्टेट मीटिंग हुई. बैठक में उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

बैठक में सावन महीने में दूसरे राज्यों से हरिद्वार पहुंचने वाले शिव भक्तों को रोकने और कांवड़ मेला रद्द होने के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को लेकर चर्चा हुई. आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) वी मुरुगेशन ने बताया कि इस बार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कांवड़ मेला रद्द किया गया है. इसलिए जिले के बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर आने वाले कांवड़ियों को रोका जायगा.

कांवड़ियों को बॉर्डर पर रोकने के लिए पुलिस ने बनाई रणनीति.

पढे़ं- कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाई जाए बकरीद, कुर्बानी प्रथा पर लगे रोक- महंत नरेंद्र गिरि

इस दौरान जो भी लोग हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए पहुंचेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इसके साथ ही दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल मुहैया कराने के लिए भी व्यवस्था बनाई गई है. इसके लिए शिवभक्त कांवड़ संघों के माध्यम से स्थानीय थाने में संपर्क करके हरिद्वार में गंगा जल भरने के लिए टैंकर भेज सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details