उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में मत करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, शुरू हुई सघन चेकिंग - हरिद्वार न्यूज

कमर्शियल वाहनों को लेकर पुलिस और परिवहन विभाग को काफी शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद ही ये चेकिंग अभियान शुरू किया गया है.

haridwar
चेकिंग अभियान

By

Published : Oct 28, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:04 PM IST

हरिद्वार: कमर्शियल वाहनों की टैक्स चोरी, ओवर लोडिंग और किराया बढ़ोत्तरी को लेकर पुलिस व परिवहन विभाग के पास लगातार शिकायतें आ रही थीं. जिसके बाद पुलिस, परिवहन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने हरिद्वार जिले में तीन दिवसीय चेकिंग अभियान की शुरुआत की.

हरिद्वार में ट्रैफिक नियमों में सख्ती

पहले दिन बुधवार को हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर कई कमर्शियल वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान कुछ वाहनों पर कार्रवाई भी गई है. इसके अलावा वाहन स्वामियों और चालकों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

पढ़ें-दीपावली के लिए सजने लगे बाजार,पटाखों की दुकान के लाइसेंस के लिए 29 अक्टूबर से होंगे आवेदन

इस अभियान को लेकर एआरटीओ सुरेंद्र ने कहा कि यह तीन दिवसीय चेकिंग अभियान हरिद्वार में चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान जहां भी नियमों का उल्लंघन हो रहा है वहां पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कमर्शियल वाहन के चालकों को हिदायत दी जा रही है कि वह सवारियों से तय किया गया निर्धारित किराया ही लें. साथ ही वाहन में क्षमता से ज्यादा सवारी न बैठाएं.

Last Updated : Nov 18, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details