उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: सीएचसी का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को लगाई फटकार - लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समाचार

सीएमओ लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों और जिम्मेदारी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

सीएचसी का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Sep 19, 2019, 5:14 PM IST

लक्सरः सूबे में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए गुरुवार को सीएमओ लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों और जिम्मेदारी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

सीएचसी का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

बता दें कि गुरुवार को सीएमओ डॉक्टर सरोज नैथानी लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक कक्ष, एक्स-रे रूम, पैथोलॉजी लैब, महिला और डेंगू वार्ड आदि का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ेंःPM मोदी बोले, 'नया कश्मीर बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है'

निरीक्षण को दौरान सीएमओ ने इमरजेंसी वार्ड में पर्याप्त व्यवस्थाएं न होने पर कड़ी नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को 15 दिनों के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि डेंगू के मरीजों के लिए अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्थाएं बनाई गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details