उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग ने घायल गुलदार का किया रेस्क्यू, उपचार के लिए भेजा - हरिद्वार वन विभाग

हरिद्वार की खानपुर रेंज की औरंगाबाद बीट में एक मादा गुलदार घायल अवस्था में देखी गयी. जिसके बाद वन प्रभाग ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया. घायल गुलदार को इलाज के लिये चिड़ियापुर रेंज भेजा गया है.

leopard in haridwar
घायल गुलदार को किया गया रेस्क्यू.

By

Published : May 12, 2020, 7:41 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:47 AM IST

हरिद्वार: हरिद्वार वन प्रभाग में गुलदार के घायल होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वन प्रभागीय अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया. वन प्रभाग की तरफ से गुलदार को उपचार के लिए चिड़ियापुर रेंज भेजा गया है.

वन विभाग ने घायल गुलदार का किया रेस्क्यू.

वन प्रभाग को सूचना मिली थी कि एक 3 साल की मादा गुलदार खानपुर रेंज की औरंगाबाद बीट में घायल अवस्था में देखी गयी है. जिसके बाद वन विभाग की तरफ से गुलदार को रेस्क्यू कर हरिद्वार कार्यालय लाया गया. जहां से उपचार के लिये गुलदार को चिड़ियापुर रेंज भेजा गया.

पढ़ें:अब तो सुन लो ममता 'दीदी', बेरुखी का खामियाजा भुगत रहे बंगाल प्रवासी

हरिद्वार प्रभागीय वन अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि खानपुर रेंज की औरंगाबाद बीट में एक मादा गुलदार घायल अवस्था में देखी गई थी. जिसके बाद क्विक रिस्पांस टीम ने मादा गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि गुलदार की स्थिति फिलहाल स्थिर है. जिसे इलाज के लिये चिड़ियापुर रेंज स्थित रेस्क्यू सेंटर में भेजा गया है.

वन प्रभागीय अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया गुलदार के घायल होने की वजह भैंसों के झुंड से संघर्ष लग रहा है. उन्होंने कहा कि इलाज के बाद जल्द ही गुलदार को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Last Updated : May 24, 2020, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details