उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा नदी में उतरा घायल हाथी, ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी

हरिद्वार रेंज के दूधिया बीट में गंगा नदी में एक नर हाथी घायल अवस्था में मिला है. फिलहाल हाथी को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की जा रही है.

haridwar news
घायल हाथी

By

Published : May 26, 2020, 3:59 PM IST

Updated : May 26, 2020, 5:11 PM IST

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के दूधिया बीट में एक नर हाथी घायल अवस्था में मिला है. यह हाथी गंगा नदी में उतरा है. जिसके बाद वन महकमे में हड़कंप मच गया. साथ ही हरिद्वार वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल, हाथी को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की जा रही है.

गंगा नदी में उतरा घायल हाथी.

रेंज अधिकारी दिनेश ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि एक हाथी चीला रेंज की जंगल की तरफ से बाहर आ गया है. जो घायल अवस्था में गंगा नदी में उतरा है. उन्होंने कहा कि संभवत हाथियों के बीच हुए संघर्ष में यह हाथी घायल हुआ हो. उनकी पूरी कोशिश है कि इस हाथी को आबादी क्षेत्र में आने से रोका जाए. वन प्रभाग और राजाजी की टीम मौके पर है. नदी गहरी होने की वजह से थोड़ी दिक्कत आ रही है. जल्द ही हाथी का इलाज कर वापस जंगल में भेजने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश: हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला

वहीं, वेटनरी डॉक्टर अदिति शर्मा का कहना है कि हाथी फिलहाल पानी के अंदर है. हाथी घायल भी है. नदी में इसे ट्रेंकुलाइज किया गया तो ये पानी में डूब सकता है या बह सकता है. ऐसे में हाथी के बाहर निकलने का इंतजार किया जा रहा है. उसके नदी से बाहर निकलते ही इलाज किया जाएगा. घायल हाथी को जंगल में वापस भेजने की कोशिश की जा रही है. जिससे घायल हाथी आबादी क्षेत्र में ना आ सके.

Last Updated : May 26, 2020, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details