रुड़की: हरिद्वार के सुनहरा में स्थित एक आश्रम के महामंडलेश्वर को डाक के जरिए धमकी भरा पत्र भेजने का मामला सामने आया है. पत्र भेजने वाले ने अपना नाम जुबेर मलिक इंडियन मुजाहिदीन बताया है. पत्र में लिखा गया है कि एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं महामंडलेश्वर के शिष्य की ओर से हरिद्वार एसएसपी को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की गई है.
मामले के तहत, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा में नंद विहार कॉलोनी में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद का आश्रम है. उनके शिष्य मोहित शास्त्री ने 16 फरवरी को एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर बताया कि 8 फरवरी को डाक द्वारा एक रजिस्ट्री पत्र प्राप्त हुआ है. जुबेर मलिक आईएम (इंडियन मुजाहिदीन) के नाम से भेजे गए पत्र में स्वामी यतींद्रानंद को कहा गया है कि उनके द्वारा एक समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई हैं. इसलिए अब उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे सभी लोगों की लिस्ट तैयार की गई है. इन सभी लोगों को मारा जाएगा.