उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंडियन मुजाहिदीन ने महामंडलेश्वर को जान से मारने की धमकी दी, पढ़ें पूरा मामला - महामंडलेश्वर को डाक के जरिए धमकी

इंडियन मुजाहिदीन ने हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद को जान से मारने की धमकी दी है. पत्र भेजने वाले ने अपना नाम जुबेर मलिक इंडियन मुजाहिदीन बताया है. महामंडलेश्वर की ओर से हरिद्वार एसएसपी को पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की गई है.

Indian Mujahideen
इंडियन मुजाहिद्दीन

By

Published : Feb 21, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 2:47 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के सुनहरा में स्थित एक आश्रम के महामंडलेश्वर को डाक के जरिए धमकी भरा पत्र भेजने का मामला सामने आया है. पत्र भेजने वाले ने अपना नाम जुबेर मलिक इंडियन मुजाहिदीन बताया है. पत्र में लिखा गया है कि एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं महामंडलेश्वर के शिष्य की ओर से हरिद्वार एसएसपी को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की गई है.

मामले के तहत, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा में नंद विहार कॉलोनी में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद का आश्रम है. उनके शिष्य मोहित शास्त्री ने 16 फरवरी को एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर बताया कि 8 फरवरी को डाक द्वारा एक रजिस्ट्री पत्र प्राप्त हुआ है. जुबेर मलिक आईएम (इंडियन मुजाहिदीन) के नाम से भेजे गए पत्र में स्वामी यतींद्रानंद को कहा गया है कि उनके द्वारा एक समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई हैं. इसलिए अब उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे सभी लोगों की लिस्ट तैयार की गई है. इन सभी लोगों को मारा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः पत्नी से विवाद के बाद सिरफिरे ने फूंकी एक दर्जन गाड़ियां और दुकान, गिरफ्तार

मोहित शास्त्री की ओर से 16 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत गृह सचिव, डीजीपी, जिलाधिकारी आदि को शिकायत भेजकर कार्रवाई करने की मांग की गई है. भेजे गए पत्र में महामंडलेश्वर की सुरक्षा की मांग भी की गई है. इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल का कहना है कि कोतवाली में तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Feb 21, 2022, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details