रुड़की: देश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की में एक टेक्नोलॉजी हब स्थापित किया जाएगा. जिसको 'आईहब' का नाम दिया गया है. बताया गया है कि 135 करोड़ की लागत से इस हब का निर्माण होगा. जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं और छात्रों को तकनीकी के लिए तमाम इंतजाम होंगे.
दरअसल, रुड़की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान को जल्द ही नेशनल मिशन ऑन इंटरडिसिप्लिनरी साइबर-फिजिकल सिस्टम (एनएम-आईसीपीएस) के तहत एक टेक्नोलॉजी हब बनाया जाएगा. यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान कर स्थापित किए जा रहे 25 केंद्रों में से एक है. 'आईहब' नाम का यह केन्द्र 356 मूलभूत प्रौद्योगिकियों के लिए वन-स्टॉप साॅल्यूशन का काम करेगा. अगले पांच वर्षों के लिए मंजूर 135 करोड़ रुपये में से 7.25 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
बता दें कि हब में सात एप्लिकेशन डोमेन-हेल्थ रिसर्च, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स, न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी, टेलिकम्यूनिकेशन और एटॉमिक एनर्जी,डिवाइस टेक्नोलॉजी एंड मटीरियल, प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेगा.
आईआईटी रुड़की के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. सुदेब दास गुप्ता ने कहा कि साइबर-फिजिकल सिस्टम उन्नत तकनीकों का समावेश है. जो उद्योग-4.0 की चुनौतियों के समाधान के लिए काम करेगा. यह नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने वाले तंत्र का भी निर्माण करेगा. यह पहल हमें एक नए भारत के निर्माण का अवसर प्रदान करेगी.