रुड़की:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (Indian Institute of Technology Roorkee) के पूर्व विशिष्ट विद्यार्थियों के लिए संस्थान ने 2021 सालाना पुरस्कारों की घोषणा की है. ये पुरस्कार 25 नवंबर को दिए जाएंगे. जिसमें विशिष्ट पूर्व विद्यार्थी पुरस्कार (डीएए), उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार (ओएसए) और विशिष्ट युवा पूर्व विद्यार्थी (डीवाईएए) पुरस्कार शामिल हैं. आईआईटी रुड़की अपने पूर्व विद्यार्थियों को उनके चुने हुए करियर में उत्कृष्ट योगदान के लिए हर वर्ष ये सम्मान देता है.
गौरतलब है कि, पहली बार ओएसए संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों को अलमा माटर (पोषण करने वाली मां) की उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कार दिया गया. डीएए, डीवाईएए और ओएसए के लिए पूरी दुनिया से नामांकन आमंत्रित किए जाते हैं. इस वर्ष डीएए, डीवाईएए 2021 के लिए 163 और 37 नामांकनों पर विचार किया गया. बीते वर्षों में संस्थान के स्नातकों ने उद्योग, व्यवसाय, सरकार, शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों में उत्कृष्टता और प्रतिष्ठा प्राप्त करने के साथ-साथ सफल उद्यमी बनकर या समाज सेवा में योगदान देकर संस्थान का नाम ऊंचा किया है.
सालाना पुरस्कारों की घोषणा संस्थान ने पूर्व विशिष्ट विद्यार्थियों की सूची भी जारी की है. इनमें प्रोफेसर ओपी मलिक, प्रोफेसर एमेरिटस, कैलगरी विश्वविद्यालय कनाडा, प्रो.राजीव आहूजा, निदेशक आईआईटी रोपड़ और प्रोफेसर उप्साला विश्वविद्यालय, उप्साला स्वीडन डॉ. दिनेश श्रीवास्तव अध्यक्ष और सीईओ, परमाणु ईंधन परिसर हैदराबाद डॉ. एसएसवी रामकुमार, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के निदेशक डॉ. शैलेंद्र कुमार जोशी, सेवानिवृत्त मुख्य सचिव तेलंगाना सरकार डॉ. दिनेश कुमार, लिखी सेवानिवृत्त अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मिधानी, सौरभ अग्रवाल ग्रुप सीएफओ और निदेशक टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल है.
पढ़ें:कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर सियासत तेज, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
आईआईटी निदेशक एके चतुर्वेदी ने बताया कि आईआईटी रुड़की का सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. ये पुरस्कार पाने में निस्संदेह काफी प्रतिस्पर्धा रही है. इस वर्ष हमें अपने 14 पूर्व विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देने की खुशी है.