हरिद्वार: आज भारी संख्या में हरिद्वार के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने पांच सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की. वहीं किसानों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना भी दिया गया. साथ ही मांगें ना माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
किसानों द्वारा राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन. किसानों का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी की जाएंगी. अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो सैकड़ों किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
पढे़ं-रुड़कीः आपस में भिड़े विधायक फुरकान और हज कमेटी अध्यक्ष, समर्थकों ने भी किया हंगामा
वहीं जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेन्द्र कुमार चौधरी का कहना है कि आज भारतीय किसान यूनियन के जनप्रतिनिधि ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. उनकी मुख्य 5 मांगें हैं, जैसे - किसान का कर्जा माफ, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करना, किसान आयोग का गठन किया जाए, वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाकर पूरे देश मे पांच हजार की जाए और किसानों का बकाया गन्ना भुगतान जल्द दिया जाए.
जिलाधीश ने कहा कि गन्ना भुगतान में कोर्ट का आदेश भी है कि 14 दिन के भीतर बकाया गन्ना भुगतान किया जाए. यह मांगे राष्ट्रपति को संबोधित हैं और यह मांगे राष्ट्रपति को भेजी जा रही हैं.