रुड़की: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Indian cricketer Mohammed Shami) सोमवार को रुड़की पहुचेंगे. जिसके बाद मोहम्मद शमी सुबह 11 बजे ढंडेरा से खानपुर स्टेडियम तक रोड शो करेंगे. जिसके बाद वे खानपुर स्टेडियम में क्षेत्र के युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे.
दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Indian cricketer Mohammed Shami) के स्वागत के लिए स्थानीय लोगों ने विशेष तैयारियां की हैं. वहीं, युवाओ में भी मोहम्मद शामी के दौरे को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी रोड शो के बाद पीरान कलियर दरगाह भी जाएंगे. जहां वे साबिर पाक की दरगाह पर चादर पोशी करेंगे.