रुड़की: उत्तराखंड का एक लाल गुवाहाटी में सड़क हादसे का शिकार हो गया. रुड़की के धनौरा गांव का रहने वाले सोनित कुमार सैनी (38) पुत्र सुखबीर सिंह सैनी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. सोनित कुमार सैनी भारतीय सेना में गुवाहाटी में तैनात थे.
सोनित कुमार सैनी बीस दिन पहले ही छुट्टी मनाने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौटे थे. जानकारी के मुबातिक सोनित अपने साथी जवानों के साथ गुवाहाटी से अन्य स्थान पर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में उनका गाड़ी पलट गई और गंभीर रूप से घायल हो गए थे.