उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुवाहाटी सड़क हादसे में सेना के जवान का निधन, 14 अक्टूबर को रुड़की में होगा अंतिम संस्कार - उत्तराखंड न्यूज

गुवाहाटी में तैनात भारतीय सेना के जवान सोनित कुमार सैनी का सड़क हादसे में निधन हो गया है. सोनित कुमार सैनी हरिद्वार जिले के रुड़की के रहने वाले थे. गुवाहाटी में ड्यूटी के दौरान वे सड़क हादसे का शिकार हो गए.

Sonit Kumar Saini passed away
Sonit Kumar Saini passed away

By

Published : Oct 12, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 9:02 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड का एक लाल गुवाहाटी में सड़क हादसे का शिकार हो गया. रुड़की के धनौरा गांव का रहने वाले सोनित कुमार सैनी (38) पुत्र सुखबीर सिंह सैनी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. सोनित कुमार सैनी भारतीय सेना में गुवाहाटी में तैनात थे.

सोनित कुमार सैनी बीस दिन पहले ही छुट्टी मनाने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौटे थे. जानकारी के मुबातिक सोनित अपने साथी जवानों के साथ गुवाहाटी से अन्य स्थान पर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में उनका गाड़ी पलट गई और गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पढ़ें-VIRAL VIDEO: सिपाही ने युवक को पीट-पीट कर किया बेहोश, SSP ने किया सस्पेंड

घायल सोनित कुमार सैनी को सैनिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां 11 अक्टूबर की शाम को उपचार के दौरान उन्होंने दम दोड़ दिया. सोनित कुमार सैनी का पार्थिव शरीर 14 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव धनौरी लाया जाएगा. जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोनित कुमार की शादी देवबंद निवासी रूबी सैनी के साथ हुई थी. सोनित के दो बेटे शौर्य (12) और सौरभ (8) साल हैं.

Last Updated : Oct 12, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details