हरिद्वार: पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में पर्यटन और चारधाम यात्रा पूरी तरह से प्रभावित रहा. वहीं, इस बार चारधाम यात्रा फुल फ्लैश में खुलने से यात्रियों और श्रद्धालुओं के आने का इंतजार ना सिर्फ प्रदेश सरकार को है, बल्कि व्यापारियों को भी कारोबार के पटरी पर लौटने की उम्मीद है, लेकिन हरिद्वार में इन दिनों यात्री से बदसलूकी और मारपीट की हो रही घटनाएं, इन उम्मीदों पर पानी फेरने का काम कर सकती है.
यात्री से मारपीट का वीडियो वायरल: हरिद्वार में यात्रियों से बदसलूकी और मारपीट की घटना आम होती जा रही है. सोशल मीडिया में इन दिनों हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री से कुछ व्यापारी जमकर मारपीट करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं इस यात्री की पत्नी वीडियो में छोटे बच्चे के साथ बदहवास नजर आ रही है. वो इन लोगों से अपने पति की छोड़ने की गुहार लगा रही है, लेकिन इन बदमाशों के सिर पर मानों जैसे खून सवार हो. वो लगातार यात्री को पीटते नजर आ रहे हैं.
हरिद्वार में बढ़ी रही यात्रियों से मारपीट की घटनाएं. मामले से पुलिस अनजान: वहीं, दिनदहाड़े इस हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन अनजान बना बैठा है. मामले में जब हरिद्वार कोतवाली पुलिस से पूछा गया तो उन्होंने इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया. पुलिस ने कहा कि यदि ऐसी कोई शिकायत आती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:भाजपा विधायक का दावा, '2500 करोड़ देने पर सीएम पद का दिया आश्वासन'
यात्रियों से मलिन बस्तियों के लोगों ने की मारपीट: बता दें कि कुछ दिन पहले गंगा स्नान के लिए दिल्ली से पर्यटक हरिद्वार पहुंचे थे. जहां मलिन बस्ती के लोगों ने पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पर्यटकों को लाठी डंडों से मारपीट करते नजर आए. वहीं, पर्यटकों ने आरोप लगाया कि सूचना देने पर भी पुलिस वक्त से नहीं पहुंची. ऐसे ही घटना महाराष्ट्र से चारधाम के लिए आये यात्रियों के साथ भी दिखने को मिली. जिसमें बाहरी गाड़ी के प्रवेश को लेकर ट्रैवल व्यवसायियों ने पर्यटकों से नोकझोंक की. इस दौरान एक महिला यात्री की तबीयत भी बिगड़ गई, लेकिन ट्रैवल व्यवसायियों ने इसकी परवाह नहीं की और यात्रियों से जमकर बदसलूकी की.
हरिद्वार में यात्रियों से मारपीट एआरटीओ ने लिया मामले का संज्ञान: वहीं, मामले संज्ञान में आने पर हरिद्वार एआरटीओ रश्मि पंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया. वहीं, इस मामले को लेकर विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि इन मामले को लेकर संवेदनशील होना जरूरी है. प्रशासन को भी सख्त होने की जरूरत है. इस समय चारधाम यात्रा को लेकर हम होस्ट की भूमिका में हैं. ऐसे में हमें संयम के साथ रहना होगा. देवभूमि की संस्कृति अतिथि देवो भव: की रही है. इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि आए दिन अगर पर्यटकों और यात्रियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं सामने आती रही तो, चारधाम सहित प्रदेश में पर्यटन के लिए आने वाले यात्रियों पर इसका क्या असर पड़ेगा. अगर वक्त रहते सरकार और प्रशासन इसका सुध नहीं लेती है, तो प्रदेश की छवि देश-विदेश में खराब हो सकती है.
एसपी सिटी की हिदायत: वहीं, इन घटनाओं पर हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि यदि कोई यात्री मारपीट को लेकर शिकायत करता है तो मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोतवाली में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बुलाकर सख्त हिदायत दी है कि अगर किसी भी यात्री के साथ व्यापारियों ने मारपीट की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.