हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भूमाफिया यशपाल तोमर (Income tax department action) पर अब पुलिस के साथ आयकर विभाग ने कार्रवाई (Income tax department action) करनी शुरू कर दी है. यशपाल तोमर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होने के बाद ज्वालापुर की विवादित 56 बीघा जमीन आयकर विभाग ने कुर्क कर ली (attached 56 bigha land) है.
आयकर विभाग ने जमीन को बेनामी घोषित करते हुए खरीद-फरोख्त व हस्तांतरण पर रोक लगा दी गई है. कानपुर से आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई की एक टीम ने विवादित जमीन पर पहुंचकर मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा किया. यशपाल सहित जमीन से जुड़े अन्य प्रॉपर्टी डीलर भी जांच की जद में आएंगे.
भूमाफिया यशपाल तोमर पर आयकर विभाग की कार्रवाई पढ़ें- गैंगस्टर यशपाल तोमर केस: उत्तराखंड STF ने दो मामलों में दाखिल की चार्जशीट, करीबी गुर्गे सुरेंद्र को भी दबोचा ज्वालापुर में जूर्स कंट्री के पीछे स्थित विवादित 56 बीघा जमीन मामले में दिल्ली के एक प्रॉपर्टी डीलर ने ज्वालापुर कोतवाली में भूमाफिया यशपाल तोमर व अपने भाई सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उत्तराखंड एसटीएफ मामले की छानबीन करते हुए यशपाल तोमर को नोएडा से गिरफ्तार कर लाई थी. इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर यशपाल की लगभग डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी. यशपाल तोमर फिलहाल हरिद्वार जेल में बंद है.
इस बीच आयकर विभाग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए 56 बीघा जमीन को बेनामी संपत्ति घोषित करते हुए कुर्क कर लिया. कानपुर से आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई के डिप्टी कमिश्नर विक्रम मणि के नेतृत्व में एक टीम ने हरिद्वार पहुंचकर इस संबंध में मुनादी कराई. आज हुई इस आयकर विभाग की कार्रवाई से शहर के कई भूमाफिया के होश उड़े हुए हैं. आयकर विभाग शहर के कई भूमाफिया की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है.
पढ़ें-गैंगस्टर यशपाल तोमर की करोड़ों की संपत्ति जब्त, रिश्तेदार के नाम से खरीदी थी जमीन