उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में टप्पेबाजी की घटना CCTV में कैद, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल - Roorkee Crime News

रुड़की के गणेशपुर में टप्पेबाजी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

incident-of-snatching-purse-from-a-woman-capture-in-cctv
रुड़की में टप्पेबाजी की घटना CCTV में कैद

By

Published : Mar 7, 2021, 10:16 PM IST

रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से बाइक सवार दो युवक पर्स छीनकर भाग निकले. टप्पेबाजी की ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ पैदल जा रही है. तभी पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने उसके पर्स पर झपट्टा मारा. जिसके बाद वे वहां से भाग निकले. इस दौरान महिला ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ पाए. घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है.

रुड़की में टप्पेबाजी की घटना CCTV में कैद

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर का ये मामला बताया जा रहा है. घटना बीते शुक्रवार की है, जहां एक महिला शुक्रवार की शाम अपनी बच्ची के साथ किसी काम से जा रही थी. तभी महिला के पीछे से दो बाइक सवार युवक आए. जिन्होंने महिला के हाथ से पर्स छीन लिया. जिसके बाद वे यहां से फरार हो गए. महिला ने बाइक सवार युवकों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वो दोनों हाथ नहीं लग पाए.

पढ़ें-सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान, जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई

महिला से पर्स छीनने की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिशें की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details