हरिद्वार: ये सिर्फ संत सामज में ही हो सकता है कि एक ओर अखाड़े के महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत हुई है, वहीं, दूसरी और अखाड़ा समाज के हित में लगातार कामों को आगे बढ़ा रहा है. बता दें आज निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मौत हुई, वहीं, आज से ही बैरागी कैंप स्थित निर्वाणी अखाड़े में दो दिवसीय निशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ आद्य शंकराचार्य धर्मोत्थान संसद एवं महावीर सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पुरी शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ ने वैदिक मंत्रोच्चार से किया.
आज बैरागी कैंप में दो दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण चश्मा वितरण एवं दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ. यह शिविर महावीर सेवा समिति कोलकाता,आभा बागरोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आद्य शंकराचार्य धर्मोत्थान संसद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर अपने संबोधन में पुरी शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ जी महाराज ने कहा की संतों का जीवन समाज के कल्याण के लिए समर्पित होता है, संत समाज को दिशा देते हैं, आरोग्य प्रदान करते हैं.