हरिद्वार : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर हरिद्वार में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया. जिसमें भारत रत्न वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प भी लिया.
हरिद्वार: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 95वीं जयंती पर किया याद - अटल बिहारी वाजपेयी जयंती हरिद्वार समाचार
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सिंहद्वार में एक पार्क का उद्घाटन किया.
![हरिद्वार: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 95वीं जयंती पर किया याद अटल बिहारी वाजपेयी जयंती हरिद्वार समाचार , atal bihari vajpayee birth anniversary haridwar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5489169-thumbnail-3x2-image.jpg)
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सिंहद्वार में एक पार्क का उद्घाटन किया. इस पार्क का नाम 'अटल बिहारी वाजपेयी' के नाम पर रखा गया है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्क में वृक्षारोपण भी किया. मदन कौशिक ने कहा कि आज देश को अटल बिहारी वाजपेयी के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है और बीजेपी पूरे तरीके से उनका अनुसरण कर रही है.
यह भी पढ़ें-अटल जयंती : 'सदैव अटल' पहुंचकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि इस पार्क में शीघ्र ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. अटल जी की जयंती के मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली है कि वे अटल जी से प्रेरणा लेकर उनके बताए रास्ते पर चलकर भारत को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे. साथ ही भारत को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे.