रुड़की:शहर के एक व्यापारी ने सिविल लाइन कोतवाली में डोमिनोज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. व्यापारी का आरोप है कि उन्होंने डोमिनोज से वेज पिज्जा मंगवाया था, लेकिन डोमिनोज का डिलीवरी ब्वॉय उन्हें नॉन वेज पिज्जा देकर गया. उन्होंने इसे वेज समझकर खा भी लिया. जब व्यापारी ने इसकी शिकायत डोमिनोज के अधिकारियों से की तो उन्होंने अभद्रता की और साक्ष्य छिपाने के लिए पिज्जा को छीनने की कोशिश भी की.
साकेत कॉलोनी के एक व्यापारी ने दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर स्थित डोमिनोज पिज्जा से ऑनलाइन वेज पिज्जा ऑडर किया था, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय उन्हें नॉन वेज पिज्जा दे दिया. उन्होंने पिज्जा वेज समझकर खा भी लिया. जैसे ही उन्हें पता चला की ये नॉन वेज पिज्जा था उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत फोन के माध्यम से डोमिनोज में करने की कोशिश की, लेकिन वहां किसी ने कॉल रिसीव नहीं की.