उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोमिनोज पर आरोप- वेज की जगह भेजा नॉनवेज पिज्जा, केस दर्ज - डोमिनोज के खिलाफ व्यापारी ने थाने में की शिकायत की

पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. व्यापारी का आरोप है जब उन्होंने मामले की शिकायत डोमिनोज के अधिकारियों से की तो उन्होंने उनके साथ बदतमीजी की.

roorkee
थाने पहुंचे व्यापारी

By

Published : Oct 28, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 3:58 PM IST

रुड़की:शहर के एक व्यापारी ने सिविल लाइन कोतवाली में डोमिनोज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. व्यापारी का आरोप है कि उन्होंने डोमिनोज से वेज पिज्जा मंगवाया था, लेकिन डोमिनोज का डिलीवरी ब्वॉय उन्हें नॉन वेज पिज्जा देकर गया. उन्होंने इसे वेज समझकर खा भी लिया. जब व्यापारी ने इसकी शिकायत डोमिनोज के अधिकारियों से की तो उन्होंने अभद्रता की और साक्ष्य छिपाने के लिए पिज्जा को छीनने की कोशिश भी की.

डोमिनोज ने वेज की जगह नॉनवेज पिज्जा भेज दिया.

साकेत कॉलोनी के एक व्यापारी ने दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर स्थित डोमिनोज पिज्जा से ऑनलाइन वेज पिज्जा ऑडर किया था, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय उन्हें नॉन वेज पिज्जा दे दिया. उन्होंने पिज्जा वेज समझकर खा भी लिया. जैसे ही उन्हें पता चला की ये नॉन वेज पिज्जा था उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत फोन के माध्यम से डोमिनोज में करने की कोशिश की, लेकिन वहां किसी ने कॉल रिसीव नहीं की.

पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट से सीएम त्रिवेंद्र को बड़ा झटका, भ्रष्टाचार के आरोपों की होगी CBI जांच

इसी दौरान व्यापारी का बेटा भी घर पहुंच गया. इसके बाद व्यापारी का बेटा बचे हुए पिज्जा को लेकर डोमिनोज पहुंचा, जहां उन्होंने डोमिनोज के अधिकारियों से इसकी शिकायत की.

आरोप है कि डोमिनोज के अधिकारियों ने अपनी गलती मानने के बजाए उनके साथ बदतमीजी की और साक्ष्य छुपाने के लिए पिज्जा को छीनने की कोशिश भी की. इस मामले में सिविल लाइन कोतवाल राजेश शाह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details