उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की:  बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

रुड़की भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला गांव निवासी रविन्द्र (38) आज सुबह बाइक पर सवार होकर कंपनी में जा रहा था. जैसे ही रविन्द्र सालियर गांव के पास पहुंचा, तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी.

roorkee man dies in accident
सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत.

By

Published : Feb 15, 2021, 1:56 PM IST

रुड़की: रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला गांव निवासी एक व्यक्ति को तेल के टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है.

रुड़की भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला गांव निवासी रविन्द्र (38) आज सुबह बाइक पर सवार होकर कंपनी में जा रहा था. जैसे ही रविन्द्र सालियर गांव के पास पहुंचा, तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमे रविन्द्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-हल्द्वानीः घर लौट रहा था परिवार, अचानक हाईवे पर कार बनी आग का गोला

राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं मृतक के छोटे भाई सुनील ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details