रुड़की: पंजाब पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने बदमाश होने के शक में घेर लिया. इतना ही नहीं पुलिस टीम जिस आरोपी को पकड़ने आई थी उसे भी ग्रामीणों ने वहां से भगा दिया. ग्रामीणों और पुलिस टीम के बीच नोकझोंक और हाथापाई भी हुई. मुठभेड़ की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. पंजाब पुलिस को मौके से बैरंग ही लौटना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में पंजाब पुलिस नशा तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. जहां ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस की टीम को घेर लिया. बताया गया है कि पुलिसकर्मी सिविल यूनिफॉर्म में थे. इस कारण ग्रामीणों को लगा कि बदमाश किसी को उठाकर ले जा रहे हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने बिना वर्दी में पहुंची पंजाब पुलिस की टीम को घेर लिया. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस टीम के बीच नोकझोंक और हाथापाई भी हुई.
AK-47 से लैस थे पुलिसकर्मी: पंजाब के फतेहगढ़ थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में छुटमलपुर और रुड़की के रामपुर निवासी व्यक्ति का नाम सामने आया था. सोमवार को पंजाब पुलिस के जवान सादी वर्दी में एके-47 रायफल से लैस होकर छुटमलपुर पहुंचे. उन्होंने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. जवान उसे लेकर रामपुर गांव पहुंचे. इस दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने पंजाब पुलिस को बताया कि नशा तस्कर सामने ही सड़क पर खड़ा है. इस पर पंजाब पुलिस के जवानों ने नशा तस्कर को हिरासत में ले लिया.