हरिद्वार:लॉकडाउन के बीच रमजान की शुरुआत हो चुकी है. खुशी की बात यह है कि रमजान में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं किया. लोगों ने सरकारी आदेश का स्वेच्छा से पालन किया. साथ ही घरों में ही रहकर नमाज अदा की.
शुक्रवार को रात के समय चांद नजर आते ही लोगों ने अपने घरों में ही रहकर तरावीह की नमाज अदा की. बाहर निकलते समय लोगों ने न केवल मुंह पर मास्क लगाए रखा बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा. हालांकि, लॉकडाउन में रोजदारों को जरूरी चीजों की कमी खली, परंतु परिस्थितयों को समझते हुए लोगों ने ब्रेड, सौंफ रस आदि ही खरीदा. सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी से अपने घरों में नमाज पढ़ने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई है.