उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हराना है: कांग्रेस महिला शहर अध्यक्ष ने बांटे मास्क, इस सामाजिक संस्था ने भेजी ट्रक भरकर राहत साम्रगी - विमला पांडेय ने बांटे मास्क हरिद्वार न्यूज

महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष विमला पांडेय ने खुद मास्क बनाकर पुलिसकर्मियों को बांटा. सामाजिक संस्था गौरी फाउंडेशन भी मदद के लिए आगे आया है.

haridwar corona lockdown news, हरिद्वार कोरोना लॉकडाउन समाचार
लॉकडाउन में मदद को आगे आए लोग.

By

Published : Apr 22, 2020, 8:32 PM IST

हरिद्वार:कोरोना से इस जंग में समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी कई लोग आगे आकर मानव सेवा में जुटे हुए हैं. एक ओर महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष विमला पांडेय खुद मास्क तैयार करके लोगों को बांट रही हैं तो वहीं सामाजिक संस्था गौरी फाउंडेशन द्वारा भी ट्रक भरकर राहत साम्रगी जरूरतमंदों के लिए रवाना कि गई.

विमला पांडेय ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी मास्क बांटे. विमला पांडेय ने कहा कि जब तक लॉकडाउन चलता रहेगा, तब तक उनका यह प्रयास जारी रहेगा. सामाजिक संगठन गौरी फाउंडेशन ने मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में गरीब बेसहारा लोगों के लिए एक ट्रक भरकर कच्चा राशन उत्तरकाशी जिले के लिए रवाना किया.

लॉकडाउन में मदद को आगे आए लोग.

यह भी पढे़ं-कोरोना: अल्मोड़ा में दिव्यांग का 'महादान', DM बोले- सहयोग प्रेरणादायक

ट्रक को सीओ सिटी अभय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाई. इस सराहनीय कार्य के लिए सीओ ने गौरी फाउंडेशन का आभार भी व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details