हरिद्वार:कोरोना से इस जंग में समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी कई लोग आगे आकर मानव सेवा में जुटे हुए हैं. एक ओर महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष विमला पांडेय खुद मास्क तैयार करके लोगों को बांट रही हैं तो वहीं सामाजिक संस्था गौरी फाउंडेशन द्वारा भी ट्रक भरकर राहत साम्रगी जरूरतमंदों के लिए रवाना कि गई.
विमला पांडेय ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी मास्क बांटे. विमला पांडेय ने कहा कि जब तक लॉकडाउन चलता रहेगा, तब तक उनका यह प्रयास जारी रहेगा. सामाजिक संगठन गौरी फाउंडेशन ने मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में गरीब बेसहारा लोगों के लिए एक ट्रक भरकर कच्चा राशन उत्तरकाशी जिले के लिए रवाना किया.