उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः 'अनलॉक' हुए शॉपिंग मॉल, पर खरीददार नदारद - लॉकडाउन में मॉल हरिद्वार समाचार

अनलॉक-1 के तहत हरिद्वार का सबसे बड़ा मॉल खुल गया है. 8 जून को जारी हुई केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत शॉपिंग मॉल को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है.

malls in unlock-1 haridwar
अनलॉक-1 में खुले मॉल.

By

Published : Jun 17, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 6:32 PM IST

हरिद्वार:अनलॉक 1 के तहत धीरे-धीरे सभी व्यवसायिक गतिविधियां शुरू की जा रही हैं. मॉल और बड़े शोरूम के खुलने से जनजीवन पटरी पर लौटता नजर आ रहा है. हरिद्वार जिले का सबसे बड़ा मॉल पेंटागन भी आम जनता के लिए खोल दिया गया है.

लॉकडाउन के कारण लगभग ढाई महीने से शॉपिंग मॉल थे. हालांकि 8 जून को जारी हुई केंद्र सरकार की गाइडलाइन में शॉपिंग मॉल को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन सिनेमाघरों में अभी भी पाबंदी जारी है. जिसके कारण हरिद्वार के मॉल की रौनक अब तक वापस नहीं लौट पाई है. हालांकि मॉल की देखरेख कर रहे प्रबंधक सभी तरह की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं और हर 2 घंटे के अंतराल पर पूरे मॉल को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

शॉपिंग मॉल में नहीं पहुंच रहे खरीददार.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: लॉकडाउन में बढ़े खुदकुशी के मामले, 4 महीने में 187 ने की आत्महत्या

मॉल के प्रबंधक तरुण भट्ट ने बताया की कोरोना वायरस को देखते हुए मॉल प्रबंधन ने कई इंतजाम किए हैं. सरकार के निर्देशानुसार मॉल में 1 दिन में कुल 50 फीसदी दुकानें ही खोली जा रही हैं. इसके लिए मॉल प्रबंधन ने ऑड ईवन प्रणाली को अपनाया है. मॉल में एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया है, जोकि आवश्यकता पड़ने पर ही उपयोग में लाया जाएगा.

Last Updated : Jun 17, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details