हरिद्वारः कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में नाबालिग लड़की को 2 साल से बंधक बनाकर घर पर काम करवाने का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की ने मकान मालिकों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि मकान मालिक उसे घर पर काम करवाने के साथ रात में मारपीट भी करते थे. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई नितेश शर्मा (Jwalapur Kotwali SSI Nitesh Sharma) के मुताबिक पीड़ित लड़की 13 साल की है और 2 साल से घर पर बंधक बनाकर रखा गया था. लड़की को लखनऊ से मां-बाप न होने के कारण घर पर काम करने के लिए लाया गया था, लेकिन 2 साल से उससे लगातार करवाया (Harassment of minor girl hostage) जा रहा था.