उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खबर का असर: नींद से जागा प्रशासन, जलमग्न सड़कों से पानी की निकासी का कार्य किया शुरू

उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लिया है. उन्होंने कुआं खेड़ा गांव की मुख्य सड़क पर जलभराव को जेसीबी मशीन लगाकर पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है.

Haridwar latest news
लक्सर खबर का असर

By

Published : Jun 19, 2020, 9:45 PM IST

लक्सर:हरिद्वार जनपद के लक्सर में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, कुआं खेड़ा गांव की मुख्य सड़क पर जलभराव हो गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए लक्सर उप जिलाधिकारी ने जेसीबी मशीन लगवाकर पानी की निकासी सुचारू करवाई है.

लक्सर में ईटीवी भारत की खबर का असर.

उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा का कहना है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कुआं खेड़ा गांव में जलभराव से आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए पानी की निकासी के लिए कार्य शुरू करा दिया गया है. जल्द ही गांव में सड़क के दोनों तरफ की नालियों बनाने का काम किया जाएगा. साथ ही सड़क को ऊंचा भी किया जाएगा. इसका काम भी जल्द सुरू हो जाएगा.

पढ़ें- बसों के किराए में वृद्धि के बाद बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, धस्माना बोले- जनता की कमर तोड़ रही सरकार

पानी निकलने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से गांव की मुख्य सड़क पर पानी भरने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, जिसके कारण आए दिन लोग चोटिल हो रहे थे. मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने गांव की सुध ली है और जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए काम शुरू करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details