रुड़कीः हरिद्वार से आगामी 10 जुलाई को हज के लिए यात्री रवाना होंगे. यात्रा के मद्देनजर हज कमेटी की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. इसी कड़ी में पिरान कलियर के हज हाउस में हाजियों का टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान हज कमेटी के चेयरमैन शमीम आलम और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने शिरकत की. साथ ही हज पर जाने वाले यात्रियों को मुबारकबाद भी दी.
सोमवार को रुड़की के पिरान कलियर में बने हज हाउस में यात्रियों का टीकाकरण किया गया. जिसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए थे. हरिद्वार से जाने वाले सभी हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया और उन्हें वैक्सीन भी पिलाई गई.