उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, जल्द होगा कुंभ स्तंभ का सौंदर्यीकरण - Kumbh Mela Officer Deepak Rawat

ईटीवी भारत की खबर के बाद कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कुंभ स्तंभ के जीर्णोंद्धार की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा.

कुंभ स्तंभ का सौंदर्यीकरण
कुंभ स्तंभ का सौंदर्यीकरण

By

Published : Jul 4, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 6:25 PM IST

हरिद्वार: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पिछले 1 जुलाई को कुंभ स्तंभ के जीर्णोंद्धार की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कुंभ स्तंभ का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

कुंभ स्तंभ का होगा सौंदर्यीकरण.

बता दें कि हरिद्वार के अलकनंदा घाट के पास कुंभ स्तंभ बना है, जिसे 2004 के अर्ध कुंभ में आए विश्व भर के श्रद्धालुओं को नारायण दत्त तिवारी सरकार ने समर्पित किया था. जिसके बाद अबतक यह कुंभ स्तंभ उपेक्षाओं की भेंट चढ़ गया. इसकी ना तो कोई देखभाल कर रहा था और ना ही कोई उसकी सुध ले रहा था. इसकी हालात दयनीय बनी हुई थी, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद मेला अधिकारी दीपक रावत ने जल्द कुंभ स्तंभ के सौंदर्यीकरण की बात कही है.

पढ़ें-भारत में टिकटॉक बैन से चीन को छह अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान: रिपोर्ट

वहीं, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुंभ स्तंभ के फिलहाल अच्छी स्थिति में नहीं है. उसकी कोई देखरेख भी नहीं कर रहा है. इसके साथ ही उसकी मरम्मत आदि भी होनी चाहिए. जिसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है, साथ ही टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. जल्द ही कुंभ स्तंभ का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Jul 4, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details