हरिद्वार: आपको बता दें कि कनखल स्थित सती घाट पर निगम की भूमि खाली पड़ी हुई है. इस पर बीते कुछ सालों से बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा किया हुआ था. सती घाट पर रोजाना काफी संख्या में लोग अपने परिजनों का अस्थि विसर्जन करने आते हैं. इसी का लाभ उठाकर बजरंग दल के जिला संयोजक ने नगर निगम की इस भूमि पर अवैध रूप से पार्किंग बना दी थी.
अवैध पार्किंग से हो रही थी वसूली: ऐसा नहीं कि यह पार्किंग हाल फिलहाल में बनाई गई हो. बीते कई सालों से यहां पर अवैध रूप से बनी पार्किंग में वाहन खड़ा करने के नाम पर लोगों से जमकर अवैध वसूली की जाती थी. यदि कोई पैसा देने से मना करता था तो उनके साथ मारपीट तक कई बार की गई. इस मामले में कई बार कनखल थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ. लेकिन आज तक इस पार्किंग को कभी हटाया नहीं गया. अब नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी दयानंद सरस्वती ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से संचालित हो रही पार्किंग को समाप्त कराया है.