लक्सर:कोतवाली क्षेत्र के गांव अलावलपुर के निकट बाणगंगा में तालाब खुदाई के नाम पर अवैध खनन का बड़ा खेल हो रहा है. प्रशासन द्वारा स्थानीयों को बाणगंगा में मछली पालन के लिए तालाब खुदाई की परमिशन दी गई थी. जिसका फायदा उठाते हुए खनन कारोबारी पोकलैंड और जेसीबी से अवैध खनन कराने में जुटे हैं. खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से खनिज सामग्री स्टोन क्रशरों पर भेज रहे है. वहीं पुलिस भी इन गतिविधियों पर उदासीन बनी हुई है.
बता दें कि बाणगंगा में रात दिन अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है. खनन माफिया बेखौफ होकर दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली खनिज सामग्री ढुलान में लगाए हुए हैं. जबकि तालाब खुदाई के समय निकलने वाली खनिज सामग्री तालाब के किनारे लगाई जाती है. इसके विपरीत खनन माफिया खनिज सामग्री को स्टोन क्रशरों पर पहुंचा रहे हैं.
हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि बाणगंगा में तालाब खुदाई की आड़ में अवैध खनन किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया और प्रशासन की मिलीभगत के चलते तलाब से निकलने वाला रेत और पत्थर स्टोन क्रशरों पर पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़े:महिलाओं के खिलाफ धार्मिक भेदभाव का मामला : सुप्रीम कोर्ट में 6 फरवरी को सुनवाई