रुड़की: कोरोना महामारी के इस दौर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ड्यूटी में लगे हैं. ऐसे में भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला की मोहंड रो नदी पर पट्टे की आड़ में खनन माफिया नियमों को ताक पर रखकर खनन कर रहे हैं. पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी से की है. लेकिन मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लीपा-पोती कर मामले को रफा-दफा कर दिया.
दरअसल, पूरा मामला भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला की मोहंड रो नदी का है. जहां पट्टे की आड़ में खनन माफिया अवैध खनन करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम खनन का पट्टा जय भवानी स्टोन क्रेशर के नाम पर है. लेकिन पट्टा धारक ने स्थानीय निवासी राम सिंह की भूमि का भी खनन कर डाला. मामले की लिखित शिकायत स्थानीय निवासी ने उपजिलाधिकारी भगवानपुर को दी थी. शिकायत के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सिर्फ लीपा-पोती कर मामले को रफा-दफा कर दिया.