उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में आश्रम की पार्किंग से अवैध शराब बरामद, कद्दावर नेता के PRO पर लगे आरोप - आश्रम से 35 पेटी शराब बरामद

हरिद्वार में बीती रात उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर आश्रम की पार्किंग से 35 पेटी अवैध शराब की बरामद की. जिसके बाद भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों ने आश्रम के बाहर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

liquor found in ashram
liquor found in ashram

By

Published : Feb 10, 2022, 7:35 AM IST

Updated : Feb 10, 2022, 9:32 AM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनेताओं ने चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसके साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में शराब पकड़े जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है. बुधवार देर रात उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक आश्रम की पार्किंग से 35 पेटी अवैध शराब की बरामद की.

शराब पकड़े जाने की खबर पाकर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक आश्रम के बाहर एकत्र हो गए और जमकर नारेबाजी की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. कांग्रेस ने हरिद्वार के कद्दावर नेता के पीआरओ पर शराब रखवाने का आरोप लगाया है.

आश्रम की पार्किंग से अवैध शराब बरामद.

मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा ने कहा कि आश्रम में भाजपा द्वारा शराब रखी गई है,अभी तो यह एक जगह का हाल है. पूरे हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह शराब बांटी जा रही है. इनका कहना है कि हरिद्वार की मर्यादा को लगातार कलंकित किया जा रहा है.

पढ़ें:आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे राकेश टिकैत, स्वामी शिवानंद से अनशन वापस लेने का करेंगे आग्रह

कांग्रेस समर्थक आशुतोष का आरोप है कि भाजपा कहती है कि हरिद्वार में नशा मुद्दा नहीं है, जबकि इस समय सबसे बड़ा मुद्दा नशा ही है, जो युवाओं को बर्बाद कर रहा है. यदि पुलिस पहले सख्ती दिखाती तो न हरिद्वार में इतनी शराब आती और न स्मैक आती. यह हरिद्वार का दुर्भाग्य है कि यहां से भाजपा विधायक ही नशे के कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं.

Last Updated : Feb 10, 2022, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details