उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में दुकानों और बस्तियों में बिक रही अवैध शराब, स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो - haridwar crime news

हरिद्वार में अवैध देसी और अंग्रेजी शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. सूत्रों की मानें तो इस समय हरिद्वार में अनु और प्रमोद जैसवाल नाम के दो शख्स अवैध शराब बिक्री का काम कर रहे हैं.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jun 21, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 4:31 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध देसी और अंग्रेजी शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. ताजा मामला उत्तरी हरिद्वार और मध्य हरिद्वार का है. सूत्रों की मानें तो इस समय हरिद्वार में अनु और प्रमोद जैसवाल नाम के दो शख्स अवैध शराब बिक्री का काम कर रहे हैं. प्रमोद जैसवाल हरिद्वार में अवैध शराब की बिक्री करता है और अनु उसका साथ देता है.

किसी स्थानीय निवासी ने इन दोनों के ठिकानों का वीडियो बनाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शराब बेचने वाले किस तरह से प्रमोद जायसवाल और अनु का नाम ले रहे हैं. एक वीडियो में अनु का नाम लेकर देसी के पव्वे उतारते हुए देखा जा सकता है.

हरिद्वार में बस्तियों में बिक रही अवैध शराब.

वीडियो में फोन पर बात करते हुए कहा जा रहा है कि वो प्रमोद जायसवाल का माल बेचता है. यह कहा जा रहा है. इसी वीडियो में किसी दुकान के अंदर शराब रखी हुई दिखाई दे रही है. जानकारी के के मुताबिक एक वीडियो दूधाधारी चौक के पास और दूसरा भूपतवाला के पास का है, बल्कि तीसरा वीडियो झलकारी बस्ती बिल्केश्वर रोड के पास का है.
पढ़ें- हरकी पैड़ी पर सेल्फी ले रही थी नागपुर की युवती, मोबाइल छीनकर गंगा में कूदा युवक

इस संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने हरिद्वार के सीओ सिटी शेखर सुयाल से बात की तो उनका कहना है कि पुलिस नशे के विरुद्ध हरिद्वार में लगातार कार्रवाई कर रही है. वीडियो का भी संज्ञान में लिया गया है, जिसकी पड़ताल करके कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 21, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details