हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा आवंटित सरकारी शराब की दुकानें भी पूर्ण रूप से बंद हैं. यही वजह है कि इस समय जनपद में अवैध शराब के कारोबारी काफी सक्रिय हो गए हैं. इन अवैध कारोबारियों द्वारा शहर में जगह-जगह अवैध रूप से शराब मुहैया कराई जा रही है.
पुलिस भी इन अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं आज आबकारी विभाग ने सूचना मिलने पर दीनारपुर गांव के जंगल में दबिश देकर 4 अलग-अलग स्थानों पर पांच ड्रम से 1250 किलो लहन बरामद किया है. पकड़े गए लहन को पुलिस ने मौके पर नष्ट कर दिया.