उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: 1250 किलो लहन बरामद, अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई जारी - हरिद्वार में संपूर्ण लॉकडाउन

धर्मनगरी हरिद्वार में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने दीनारपुर गांव के 4 अलग-अलग स्थानों से पांच ड्रम से 1250 किलो लहन बरामद किया है. साथ ही पुलिस अभियुक्तों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

haridwar news
हरिद्वार में लहन बरामद.

By

Published : Apr 18, 2020, 6:08 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा आवंटित सरकारी शराब की दुकानें भी पूर्ण रूप से बंद हैं. यही वजह है कि इस समय जनपद में अवैध शराब के कारोबारी काफी सक्रिय हो गए हैं. इन अवैध कारोबारियों द्वारा शहर में जगह-जगह अवैध रूप से शराब मुहैया कराई जा रही है.

हरिद्वार में लहन बरामद.

पुलिस भी इन अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं आज आबकारी विभाग ने सूचना मिलने पर दीनारपुर गांव के जंगल में दबिश देकर 4 अलग-अलग स्थानों पर पांच ड्रम से 1250 किलो लहन बरामद किया है. पकड़े गए लहन को पुलिस ने मौके पर नष्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें:नाबालिग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिया बच्चे को जन्म, मौत

वहीं आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट का कहना है कि डीएम और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशों पर अपराध निरोधक क्षेत्र हरिद्वार प्रथम और जनपदीय परिवर्तन हरिद्वार की संयुक्त टीम का गठन किया गया था. टीम ने दिनारपुर नाले पर दबिश देते हुए अवैध शराब बनाने के उपकरण मौके से बरामद किए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की यह कारवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, जिससे अवैध शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details