उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन को किया खाली - Haridwar Roorkee Development Authority

रुड़की में कांग्रेस के दो नेताओं ने टिन शेड डालकर अवैध कब्जा कर रखा था, जिस पर निगम की टीम ने बुलडोजर चला दिया. बताया जा रहा है कि इस कब्जे को पक्का करने की तैयारी थी. प्रशासन ने दोनों कांग्रेस नेताओं को सरकारी भूमि को खाली करने के समय दिया था, लेकिन उन्होंने सरकारी भूमि खाली नहीं की थी.

roorkee
कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

By

Published : Apr 30, 2022, 8:41 AM IST

रुड़की:आवास विकास कॉलोनी में शुक्रवार को प्रशासन और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सरकारी भूमि पर किया गया कब्जा हटाया. बताया जा रहा है कि इस जगह पर कांग्रेस के दो नेताओं ने टिन शेड डालकर अवैध कब्जा कर रखा था. धीरे-धीरे इस कब्जे को पक्का करने की तैयारी की जा रही थी.

जानकारी मिली है कि आवास विकास के पार्षद राकेश गर्ग और अन्य स्थानीय लोगों ने कई बार कांग्रेस नेताओं से कब्जा हटाने की बात की गई थी, लेकिन वो अवैध कब्जा हटाने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया.

कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर.

बता दें, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी में दो कांग्रेस के नेताओं ने सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से टिन शेड डालकर अवैध कब्जा किया हुआ था, जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा था.
पढ़ें- पौड़ीः सिरफिरे शख्स ने दो भाइयों पर किया रॉड से हमला, एक की हालत गंभीर

प्रशासन ने दिया था अल्टीमेटम:प्रशासन ने दोनों कांग्रेस नेताओं को सरकारी भूमि को खाली करने के समय दिया था, लेकिन उन्होंने सरकारी भूमि खाली नहीं की, जिसके बाद शुक्रवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलाकर कब्जे को हटा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details