रुड़कीः शहर में पिछले कुछ समय से अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है. जिम्मेदार विभाग हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सब कुछ देखने के बावजूद आंखें मूंदे हुए है. वहीं रुड़की और आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से बिना नक्शे के कांप्लेक्स, बिल्डिंग और प्लाटिंग की जा रही है. हालांकि शिकायत मिलने के बाद रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा सिविल लाइन क्षेत्र में अवैध निर्माण का निरीक्षण किया गया. जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा अवैध निर्माण को मौके पर ही रोक दिया गया.
दरअसल,अवैध निर्माण को रोकने की जिम्मेदारी हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण की है, लेकिन इसके बावजूद अवैध निर्माण नहीं रुक रहा है. जिससे लोग हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर सांठगांठ का आरोप लगा रहे हैं.
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत का नतीजा है कि रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निर्माण की भरमार होती जा रही है. जिस पर विकास प्राधिकरण लगाम नहीं लगा पा रहा है.