हरिद्वार: धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है. इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्ती से बुलडोजर चल रहा है. आज (शनिवार) भी एक बार फिर नगर निगम के एमएनए दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में मेला क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला में स्थित एक बड़े इलाके पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन के पीला पंजा चलाया. अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों में की जाएगी
नगर निगम पर हरिद्वार को सुंदर बनाने की जिम्मेदारी है. इसी के तहत हरिद्वार नगर निगम शहर की सूरत संवारने में लग गया है. चाहे मेला क्षेत्र हो या फिर निगम क्षेत्र, हर जगह किए गए अतिक्रमण को नगर निगम पूर्व में चिन्हित कर चुका है. चिन्हित किए गए तमाम अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. आज सुबह रोड़ी बेलवाला इलाके में नगर निगम प्रशासन ने अपना पीला पंजा उतार दिया. इस इलाके में नगर निगम पूर्व में कई बार नोटिस जारी की लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील कर चुका है.
ये भी पढ़ें:रेल टनल प्रभावितों व रेलवे अधिकारियों के बीच बढ़ रहा गतिरोध, गढ़वाल कमिश्नर ने दिए ये निर्देश