रुड़कीः रुड़की आईआईटी की एक छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की जानकारी सामने आई है. जैसे ही आईआईटी प्रशासन को मामले की सूचना मिली प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर शिव लाइन कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, आईआईटी रुड़की के केमिकल विभाग से पीएचडी कर रही बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले की श्रीनगर कॉलोनी की रहने वाली 30 वर्षीय अनुपमा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.
तहरीर के बाद पुलिस ने जब छात्रा के कस्तूरबा गांधी हॉस्टल के कमरे को खंगाला तो पुलिस को वहां से एक पत्र मिला जिसमें छात्रा द्वारा लिखा गया है कि मेरे परिजन मेरी मर्जी के खिलाफ मेरी शादी तय कर रहे हैं, जबकि मैं किसी और से प्यार करती हूं और शादी भी उसी से करना चाहती हूं.