उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आईआईटी रुड़की की पहलः एलुमनी ग्लोबल नेटवर्क से जुड़ेंगे एक साथ पूर्व छात्र

आईआईटी रुड़की में इंजीनियरिंग संस्थान का अपना एक अलग नाम है. किसी शिक्षण संस्थान के एल्युमिनी उसका न केवल इतिहास बताती है, बल्कि संस्थान की ताकत भी होती है. उसी को सजोए रखने के लिए आईआईटी रुड़की ने एलुमनी के नाम से एक ग्लोबल नेटवर्क लॉन्च किया है.

आईआईटी  रुड़की
आईआईटी रुड़की

By

Published : Jun 29, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 4:52 PM IST

रुड़की:आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) रुड़की ने दुनिया भर में रहने वाले अपने एल्युमिनी (पूर्व छात्र) के साथ एक व्यापक संबंध स्थापित करने के लिए आईआईटी रुड़की एलुमनी के नाम से एक ग्लोबल नेटवर्क लॉन्च किया है. यह नेटवर्क संस्थान और उसके एल्युमिनी के एक व्यापक व सटीक एल्युमिनी डेटाबेस की जरूरत को पूरा करेगा.

कई एल्युमिनी एक ऐसे नेटवर्क की मांग कर रहे थे जो एल्युमिनी को खोजने और उनके साथ जुड़ने में मदद कर सकता हो. साथ ही एक ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से संस्थान के साथ संवाद करने की सुविधा भी प्रदान करता हो. ग्लोबल नेटवर्क इस जरूरत को भी पूरा करने की कोशिश करेगा.

पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट में देवस्थानम बोर्ड पर अंतिम सुनवाई आज से

दरअसल, यह ग्लोबल नेटवर्क थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग से यूनिवर्सिटी ऑफ रुड़की और अब आईआईटी रुड़की की यात्रा को संजोकर रखने में योगदान देगा. साल 1847 में स्थापित इस संस्थान के शानदार इतिहास का हिस्सा रहे एल्युमिनी की पुरानी और नई पीढ़ियों को एक प्लेटफॉर्म पर लेकर आएगा.

आईआईटी रुड़की एल्युमिनी का यह ग्लोबल नेटवर्क एल्युमिनी वालंटियर्स द्वारा संचालित किया जाएगा. इस नेटवर्क के कार्यान्वयन में प्रावधान बनाए जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सदस्यों की गोपनीयता संबंधी चिंताओं का पूरी तरह से ध्यान रखा जाए.

पढ़ें-रामनगर: 'सेव द स्नेक' की गुहार, सांप रखने को पेटियां दे दो सरकार

इसके अलावा सदस्यों के पास अपनी इच्छा के अनुसार संदेशों और सेवाओं की सदस्यता शुरू और समाप्त करने का विकल्प होगा. डेटाबेस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा.

  • नेटवर्क की सदस्यता से मिलेंगे कई लाभ.
  • नेटवर्क की लाइफटाइम मेंबरशिप फ्री होगी.
  • सभी सदस्यों को एक पहचान पत्र जारी किया जाएगा.
  • सदस्यों के पास दुनिया भर के लोकल, रीजनल और नेशनल नेटवर्क पर एल्युमिनी के साथ सोशल और प्रोफेशनल नेटवर्किंग के अवसर होंगे.
  • यह संकट में फंसे किसी एल्युमिनी या उसके परिवार के सहयोगी एल्युमिनी से मदद जुटाने के लिए एक प्रणाली का निर्माण करेगा.
  • सदस्यों के पास स्टूडेंट्स मेंटोरशिप प्रोग्राम्स, इंटर्नशिप और संस्थान की अन्य गतिविधियों जैसी योजनाओं में भाग लेने व योगदान करने के अवसर होंगे.
  • सदस्यों को ई-न्यूज़लेटर के माध्यम से एल्युमिनी और अल्मा मीटर के बारे में नियमित अपडेट मिलेगा.
  • नेटवर्क में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्यों को उपयुक्त रूप से मान्यता दी जाएगी.
  • पहचान पत्र धारकों के लिए विभिन्न संगठनों के उत्पादों और सेवाओं के लिए विशेष छूट की सुविधा दी जाएगी.

अलमा मीटर में विशेषाधिकार:

  • पहचान पत्र सदस्यों को परिसर में सुचारू रूप से प्रवेश करने में मदद करेगा.
  • उपलब्धता के अनुसार सदस्य रियायती दर पर आईआईटी रुड़की के गेस्ट हाउस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
  • सदस्यों को एक ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से डीन, हेड ऑफ डिपार्टमेंट/सेंटर, विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता वाली फैकल्टी या संस्थान के कार्यालय से जुड़ने का अवसर मिलेगा.
  • जहां भी संभव होगा सदस्यों के लिए पुस्तकालय सेवाओं का विस्तार करने की संभावना का पता लगाया जाएगा.
  • अनुरोध पर सदस्यों को स्थापना दिवस, स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के अवसर पर आमंत्रित किया जाएगा.
  • सदस्य रविवार को परिसर के दौरे के लिए अनुरोध कर सकते हैं.
  • परिसर के दौरे में जेम्स थॉमसन बिल्डिंग, हैंगर, इंस्टीट्यूट आर्काइव, मेडलिकॉट म्यूजियम और महात्मा गांधी सेंट्रल लाइब्रेरी शामिल होगी.
  • अनुरोध कम से कम एक सप्ताह पहले किया जाना चाहिए.

आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत चतुर्वेदी ने कहा इस डिजिटल युग में सोशल और प्रोफेशनल नेटवर्किंग के संबंध में काफी बदलाव आया है. सूचना प्रौद्योगिकी ने एक पदानुक्रमित और नौकरशाही प्रणाली के बजाय एक सीधा व कुशल मंच के लिए एल्युमिनी और स्टूडेंट्स की अपेक्षाओं को बढ़ाया है. वे एक-दूसरे के साथ और संस्थान के साथ भी जुड़ना चाहते हैं. यह देश में संभवत: अपनी तरह का पहला नेटवर्क होगा. हमें विश्वास है कि यह नेटवर्क अन्य शैक्षणिक संस्थानों में लागू किए जाने में भी सक्षम होगा.

Last Updated : Jun 29, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details