रुड़की:देशभर में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए आईआईटी रुड़की भी काफी सतर्क नजर आ रहा है. आईआईटी परिसर के खोसला भवन गेस्ट हाउस में आठ कमरों का आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. जिसमें एक विदेशी छात्र सहित 8 छात्रों को एहतियातन 15 दिनों की निगरानी में रखा गया है. यही नहीं जापान से लौटे एक छात्र में कोरोना के संकरण मिलने के चलते उसे हरिद्वार के मेला आइसोलेशन वार्ड में भेजा जा चुका है, जिसकी जांच आज शाम तक आने की संभावना आईआईटी जता रही है.
वहीं, आईआईटी रुड़की के द्वारा विदेश गए छात्रों की भी एक लिस्ट तैयार की गई है, जिसके चलते आईआईटी रुड़की में काफी सतर्कता बरती जा रही है. दरअसल, हाल ही में विदेश से लौटे आठ छात्रों को 15 दिनों की निगरानी में रखा गया है. इन छात्रों के लिए अलग से खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है. वहीं आईआईटी प्रशासन के अनुसार सभी आठ छात्रों की स्तिथि पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है.
पढे़ं- भारत में कोरोना : 112 हुई रोगियों की संख्या, 13 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर